Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Feb 2023 12:36 pm IST


हल्द्वानी में अवैध निर्माण पर चले हथौड़े, दो अतिक्रमण किए ध्वस्त


अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण ने मोर्चा खोल दिया है. कुमाऊं कमिश्नर के छापे के बाद अवैध निर्माण पर प्राधिकरण और नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से वनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नंबर 8 और 12 में दो बड़े निर्माण को ध्वस्त किया है. सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर जेसीबी चली है. इस दौरान हंगामे की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि नजूल की भूमि पर बने अवैध भवन को ध्वस्त किया गया है. जिसे कुमाऊं कमिश्नर द्वारा तोड़े जाने के निर्देश दिए गए थे. प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाया गया. प्राधिकरण ने साफ तौर पर कहा है कि शहर को अतिक्रमण की भेंट नहीं चढ़ने दिया जाएगा. ऐसे में लोग किसी भी निर्माण से पहले नियमों की अनदेखी ना करें.