Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Mar 2022 11:20 am IST


एनएसएस शिविर में किया गया लोगों को जगारूक


रुद्रप्रयाग: अटल उत्कृष्ट राइंका रुद्रप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के दौरान तूना गांव में जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जगारूक किया। जिसमें काफल पाको, मिन नि चाख्यो की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं राबाइका रुद्रप्रयाग का एनएसएस शिविर का रंगारंग समापन हो गया है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूना गांव में चल रहे एनएसएस शिविर के छटवें दिन स्वयं सेवियों ने ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए स्वयंसेवियों ने उत्तराखंड में बढ़ते पलायन, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता जनजागरुकता, काफल पाको मैंन नि चाख्यो समेत कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्वयंसेवियों ने उत्तराखण्ड से बढ़ते पलायन पर ग्रामीणों के साथ गहन चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।