Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Sep 2021 11:26 am IST


उत्तराखंड में 5वीं तक विद्यालयों को खोलने पर विचार, कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा फैसला


 प्रदेश में विद्यालयों को शिक्षण कार्यों के लिए खोले जाने पर राज्य सरकार विचार कर रही है. राज्य सरकार की तरफ से कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं खोलने के लिए पहले ही निर्णय लिया जा चुका है. राज्य में इन कक्षाओं के लिए विद्यालय खोल भी दिए गए हैं. अब कक्षा 5वीं तक के विद्यालयों को भी खोले जाने के लिए विचार चल रहा है. खास बात यह है कि इस मामले में अब आगामी कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन आने से पहले विद्यालयों को खोले जाने के मूड में नहीं हैं. इस मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे कहते हैं कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।