Read in App


• Sat, 14 Sep 2024 10:42 am IST


जिप्सी चालक ने उफनती नदी में उतारा वाहन, सांसत में फंसी पर्यटकों की जान


रामनगर: उत्तराखंड में बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. बारिश से बरसाती नाले और नदियां उफान पर हैं, लेकिन इन बरसाती नालों में लोग अपने वाहनों को उतारने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रामनगर के ढेला नदी का है. जहां पर्यटकों को ले जा रही जिप्सी ढेला नदी में बह गई. जिससे जिप्सी सवार पर्यटकों की जान सांसत में आ गई. गनीमत रही कि आसपास लोग मौजूद थे. उन्होंने तत्काल उनका रेस्क्यू शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, एक जिप्सी चालक रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले भंडारपानी क्षेत्र में पर्यटकों को घूमा कर वापस ढेला स्थित एक रिसॉर्ट में छोड़ने जा रहा था. जहां अन्य पर्यटक उफान पर आए ढेला नदी का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस जिप्सी चालक ने पर्यटकों से भरी अपनी जिप्सी को उफनती नदी में उतार दिया, जिससे जिप्सी तेज बहाव में बहने लगी.