बागेश्वर : बखेत के भूमिधरों ने मुआवजा और मजदूरी की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। कांडा तहसील के बखेत गांव के ग्रामीण सोमवार को बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि बखेत सोप स्टोन पट्टाधारक मनमानी पर उतर आए हैं। बीते दिनों आंदोलन के दौरान प्रशासन ने समझौता कराया था। बावजूद पट्टाधारक उन्हें उनकी भूमि का मुआवजा नहीं दे रहा है। स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार भी मुहैया नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान बालकृष्ण, प्रमोद राम, विनोद प्रसाद, आनंद राम, दीवान राम, शेखर प्रसाद, हेमंत कुमार, हरी राम, नंद राम, जगदीश कुमार, पूरन राम आदि उपस्थित थे।