उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा की सुरई वन रेंज में एक युवक को बाघ ने निवाला बना लिया. बताया जा रहा है कि देर शाम युवक शौच के लिए जंगल गया था, जिसके बाद वह नहीं लौटा. जिसके बाद जंगल में युवक का आधा खाया शव वन विभाग की टीम ने बरामद किया. वन विभाग की टीम ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं वन विभाग जंगल किनारे आबादी क्षेत्र में रहने वाली जनता को मानव वन्यजीव संघर्ष से बचने के लिए जागरूक करेगा.तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा स्थित सुरई वन रेंज में विगत कुछ समय से मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते देर शाम झाऊपरसा गांव निवासी रंजीत पुत्र कांती प्रसाद शौच करने के लिए जंगल के किनारे गया था. जब वह रात को वापस नहीं लौटा तो गांव वाले उसे ढूंढने जंगल गए और वन विभाग को जानकारी दी. काफी ढूंढने के बाद जंगल में वन विभाग की टीम को युवक की आधी खाई हुई लाश मिली.