Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jul 2023 10:36 am IST


डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप, हड़ताल पर जाने की तैयारी


देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और कांवड़ मेले की चुनौतियों के बीच डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ नेस सरकार के सामने संकट खड़ा कर दिया है. महासंघ ने सरकार की बेरुखी और वादाखिलाफी के खिलाफ अब हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली है. खास बात यह है कि 12 सूत्रीय मांग में कुछ डिमांड तो ऐसी है जिसको लेकर शासनादेश भी हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इनका अनुपालन नहीं किया जा रहा है.उत्तराखंड में डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ यूं तो पिछली कई सरकारों के सामने अपनी मांगे रख चुका है और 2015 में हड़ताल के बाद कुछ मांगों पर शासनादेश भी हो चुके हैं. लेकिन इसे डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि शासनादेश होने के बाद भी इन आदेशों का अनुपालन नहीं हो पा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि साल 2016 में तत्कालीन मुख्य सचिव के स्तर पर महासंघ की कुछ मांगों को लेकर सहमति भी बन चुकी है, लेकिन इसके बावजूद शासन में इनकी मांगों पर फाइल आगे नहीं बढ़ाई गई.