श्रीनगर: पौड़ीखाल के निकट एक दुघर्टना हो गई. यहां दो बाइक सवार बाइक समेत गहरी खाई में जा गिरे. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रेस्क्यू किया. दोनों घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया.बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार अपने घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. पहले दोनों घायलों को सीएचसी हिंडोलाखाल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद दोनों घायलों की हालत देखने के बाद उन्हें हायर सेंटर श्रीनगर ले जाया गया.पुलिस ने बताया घायलों की पहचान अमरजीत निवासी ग्राम टपोली तहसील देवप्रयाग और अभिषेक निवासी टपोली के रूप में हुई है. हिंडोलाखाल थाना प्रभारी बलदेव कंडियाल ने बताया दोनो घायलों को श्रीनगर भेज दिया गया है. पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.