Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Mar 2022 11:31 am IST


खाद्य सुरक्षा विभाग ने छह दुकानदारों को थमाए नोटिस


होली के त्योहार के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट होने की संभावनाओं को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सतर्क हो गया। विभाग की टीम ने घनसाली और चमियाला बाजार में चेकिंग अभियान चलाया। बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थ बेचने और साफ सफाई नहीं होने पर छह दुकानदारों को नोटिस थमाया। 18 दुकानों से 10 खाद्य पदार्थों के सैंपल भरकर जांच को प्रयोगशाला भेजे गए।जिला अभिहित अधिकारी एमएम जोशी ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 16 मार्च तक अभियान चलता रहेगा। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शरदा शर्मा ने चमियाला, घनसाली बाजार में चेकिंग की। इस दौरान चार दुकानदार बिना लाइसेंस के खाद्य पदार्थ बेचते हुए मिले। दो दुकानदारों में मानकों के अनुरूप सफाई नहीं मिली। इस मौके पर उन्हें नोटिस जारी कर पर 15 दिन के अंतर्गत जवाब दाखिल करने को कहा है। बताया कि 18 दुकानों पर चेकिंग कर 10 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। मिठाई के तीन, दूध के दो, आटा, चीनी, बेसन के एक-एक जबकि डिब्बा बंद शहद और बेकरी प्रोडक्ट के एक-एक सैंपल भरकर जांच को प्रयोगशाला भेजे गए हैं। बताया कि इस दौरान दूध, तेल, बेसन और लड्डू के सैंपल भी भरे गए।