Read in App


• Tue, 20 Feb 2024 4:37 pm IST


राजभवन में एक मार्च से 3 मार्च तक होगा वसंतोत्सव 2024 का आयोजन


राजधानी देहरादून में हर साल वसंतोत्सव के मौके पर राजभवन में पुष्पों की प्रदर्शनी लगाई जाती है. इसी क्रम में वसंतोत्सव 2024 को लेकर राजभवन में एक मार्च से 3 मार्च तक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. राजभवन में आयोजित होने जा रहे वसंतोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एक मार्च को राज्यपाल करेंगे. राज्य गठन के बाद साल 2003 से राजभवन में वसंतोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ताकि प्रदेश में पुष्प उत्पादन को बढ़ाया जा सके. राज्य गठन से पहले इस क्षेत्र में 150 हेक्टेयर भूमि पर ही फूलों का उत्पादन किया जाता था. लेकिन अब 669.39 हेक्टेयर भूमि पर फूलों का उत्पादन किया जाता है.

राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि वसंतोत्सव का कार्यक्रम एक मार्च से 3 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. राजभवन में साल 2003 से दो दिन का कार्यक्रम आयोजित होता आया है. लेकिन पिछले साल निर्णय लिया गया कि वसंतोत्सव का कार्यक्रम तीन दिन तक आयोजित किया जाएगा. पिछले साल वसंतोत्सव कार्यक्रम के दौरान ढाई लाख लोग पुष्प प्रदर्शनी में आए थे. प्रदेश में 669.39 हेक्टेयर भूमि पर पुष्प का उत्पादन किया जा रहा है. ऐसे में राज्य को पुष्प प्रदेश बनाने की दिशा में काम होना चाहिए. वसंतोत्सव 2024 में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.