Read in App


• Fri, 26 Mar 2021 10:49 am IST


किसानों की आय को दोगना करने के लिए राजकीय क्षेत्र को सुदृढ़ करना होगा : मंत्री सुबोध


कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए राजकीय क्षेत्र को सुदृढ़ किया जाना जरूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का संचालन कर रही स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट में तकनीकी विशेषज्ञों की कमी की ओर इशारा करते हुए इस दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दे , कृषि मंत्री ने सर्किट हाउस में गुरुवार को केंद्र पोषित और राज्य सेक्टर की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीज एवं पौध रोपण सामग्री से संबंधित अनुसंधान कार्यों और गुणवत्तायुक्त पौध रोपण सामग्री के उत्पादन को प्रदेश में हाइटेक पौधशाला बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने औद्यानिकी के क्षेत्र में उत्पादकता और उत्पादन में निरंतर वृद्धि करने पर जोर देते हुए कहा कि सेब, कीवी, अखरोट आदि की उच्च गुणवत्ता की पौध सामग्री मंगाई जाए। प्रदेश में प्रस्तावित पोस्ट एंट्री क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना को लेकर केंद्र से पत्राचार किया जाए।