Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Nov 2022 12:10 pm IST


रुड़की में किसानों ने की पंचायत, मांगें पूरी न होने पर 4 नवंबर को चक्का जाम की चेतावनी


 हरिद्वार के रुड़की प्रशासनिक भवन में भारतीय किसान यूनियन रोड के किसानों ने पंचायत का आयोजन किया. पंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने शिरकत की. पंचायत में भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड  भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आने वाली 4 नवंबर को एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

रुड़की के प्रशासनिक भवन में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन रोड के किसानों ने एक पंचायत का आयोजन किया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड ने बताया कि किसानों के लगातार हो रहे उत्पीड़न को लेकर पंचायत आयोजित की गई है और इसमें आगामी रणनीति भी बनाई गई है.उन्होंने बताया कि किसानों का सरकार द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है. किसान भुखमरी की कगार पर आ गये हैं. किसानों का गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है. साथ ही चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और विद्युत विभाग भी किसानों पर अनावश्यक रूप से जुर्माने थोप रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का तहसील में भी उत्पीड़न किया जा रहा है. अगर कोई किसान अपनी जमीन की नकल लेने भी जाता है तो पटवारी भी बिना पैसे लिए नकल नहीं देता है.