बागेश्वर: तहसील के गोगिना के छात्र-छात्राएं रिंगाल तथा उपयोग में नहीं आने वाले सामान से बैज बना रहे हैं। इन बैजों की इन दिनों बाजार में भी मांग बढ़ रही है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने 25 दर्जन बैज खरीदकर विद्यालय को उचित राशि सौंपी है। पढ़ने में भी इस विद्यालय के बच्चे अव्वल रहते हैं। बोर्ड परीक्षाओं में हर साल यहां के विद्यर्थी मैरिट सूची में रहते हैं।जिले के कपकोट तहसील का दूरस्थ्य गांव गोगीना एकमात्र हाईस्कूल हैं। यहां पढ़ने वाले बच्चे अपने हस्तशिल्प के कारण लागातार सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने रिंगाल एवं घर में पड़ा हुआ रो मेट्रियल से बैज बनाएं हैं। जिनकी बाजार में अब काफी डिमांड बड़ रही है।