गरुड़ (बागेश्वर)। फायर सीजन के बीच सरकार ने बागेश्वर वन प्रभाग के डीएफओ का स्थानांतरण हल्द्वानी वन प्रभाग को करने के निर्णय को लेकर वन पंचायत सरपंचों और लीसा गढ़ान मजदूरों ने पत्र भेजा है।वन पंचायत सरपंचों और लीसा गढ़ान श्रमिकों ने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि फायर सीजन शुरू हो गया है। बागेश्वर वन प्रभाग दावाग्नि की दृष्टि से अति संवेदनशील है। वन प्रभाग के अधिकतर जंगल गांवों से एकदम जुड़े हैं। ठीक फायर सीजन में बागेश्वर वन प्रभाग के डीएफओ का शासन ने हल्द्वानी वन प्रभाग को कर दिया है। जबकि कुछ माह पूर्व उनकी बागेश्वर में तैनाती हुई थी। सरकार ने अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ को बागेश्वर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अल्मोड़ा से बागेश्वर 70 किमी दूर है। वन पंचायत सरपंच और वृक्ष प्रेमी दिनेश लोहनी, वन पंचायत सरपंच राम सिंह, जगदीश सिंह, लीसा गढ़ान मेट, पदम सिंह, जमन सिंह, चंदन सिंह, आनंद सिंह ने सरकार से जल्द बागेश्वर वन प्रभाग में डीएफओ की तैनाती करने के लिए कहा है।