पौड़ी : गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र नेताओं ने शिक्षकों पर पेपर लीक करने का आरोप लगाया है। कहा कि विश्वविद्यालयों के तीनों परिसरों में निर्धारित समय पर प्रश्नपत्रों की परीक्षा शुरू होती है लेकिन बिड़ला परिसर में अन्य केंद्रों की तुलना में एक प्रश्नपत्र की परीक्षा 45 मिनट देरी से करवाई गई है।विश्वविद्यालय की कुलपति को सौंपे ज्ञापन में छात्र नेताओं ने कहा कि 13 जुलाई को विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में सुबह प्रथम पाली की परीक्षा 8 बजे शुरू होनी थी लेकिन एक शिक्षक ने अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर करीब 1000 से 1200 परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने से रोक दिया। इस दौरान भाषण बाजी कर छात्रों को छात्र नेताओं के खिलाफ भड़काया गया। जिस कारण करीब 45 मिनट तक परीक्षा शुरू नहीं हो पाई जबकि यही परीक्षा पौड़ी और टिहरी परिसरों में निर्धारित समय पर शुरू हो चुकी थी।छात्र नेताओं ने इस परीक्षा को नियम विरुद्ध बताया है।छात्र नेताओं ने कुलपति से इन शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग की है।