Read in App


• Wed, 26 May 2021 4:00 pm IST


रामदेव पर राज्य व केंद्र की सरकारें मौन क्यों : धस्माना


उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने राज्य की तीरथ सिंह के नेतृत्व वाली भाजापा सरकार व केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार से सवाल किया है कि वो देश को बताए कि इस कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर लोगों के उपचार में लगे डॉक्टरों पर भद्दी टिप्पणियों करने ,एक हज़ार से ज्यादा  डॉक्टरों की मौत जो कोविड के कारण हुई उनकी खिल्ली उड़ाने वाले व पूरी एलोपैथी को खारिज करने का दुस्साहस करने वाले और आयुर्वेद की आड़ में कोरोना की दवा के रूप में प्रचारित कर चूरण बेचने वाले रामदेव पर कार्यवाही कब होगी?  धस्माना ने आरोप लगाया कि संघ परिवार और पीएम नरेंद्र मोदी की सह और संरक्षण के कारण आज रामदेव का इतना साहस बढ़ गया है कि वो सारे देश के संविधान और कानून से बड़ा अपने आप को समझने लगा है और खुले आम सोशल मीडिया में चुनौती दे रहा है कि किसी का बाप भी उसको गिरफ्तार नहीं कर सकता ,ये बड़े शर्म की बात है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस रामदेव के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की मांग करती है।