Read in App


• Fri, 9 Jul 2021 8:44 am IST


लच्छीवाला ओवर ब्रिज को मजबूती देने को लगाए जा रहे लोहे के गाटर


लच्छीवाला ओवरब्रिज की दीवारों को सपोर्ट देने के लिए कार्यदायी संस्था लोहे के गाटर लगा रही है। यह प्रयोग दीवारों को कितना मजबूती देगा, यह आने वाला समय ही बताएगा। लच्छीवाला ओवरब्रिज लिंक मार्ग पर 18 जून को बरसात की पहली बारिश से पुल की एप्रोच रोड धंस गई थी वहीं सेफ्टी दीवार में दरारें आ गई थी। एहतियात के चलते नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया था। इन दिनों लच्छीवाला ओवरब्रिज लिंक मार्ग पर धंसी सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है।
वहीं पुल के नीचे मंदिर के सामने की साइड में सीमेंट की कंक्रीट वाली दीवार बनाकर उसे दुरुस्त भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं लच्छीवाला रेलवे अंडर बाईपास की ओर से आने वाले मार्ग के नीचे ओवरब्रिज की दरकी दीवारों को सपोर्ट देने के लिए लोहे के गाटर लगाए जा रहे हैं। कार्यदाई संस्था का यह प्रयोग कितना सार्थक सिद्ध होता है। यह आने वाला समय ही बताएगा। उधर उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों के अनुसार दरकी दीवार को सपोर्ट देने के लिए एडिशनल सेफ्टी सुरक्षा देने के लिए लोहे के गाटर लगाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि लच्छीवाला ओवरब्रिज से यातायात खोलने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं