Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 4:25 pm IST

खेल

GT vs MI : अहमदाबाद में बारिश से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?


आईपीएल 2023 में आज क्वालिफायर-2 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। अब तक दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। मुंबई का पलड़ा हेड टु हेड में भारी रहा है। उसने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि गुजरात को सिर्फ एक में जीत मिली है। हालांकि, मौसम का वार रहा और अगर अहमदाबाद में बारिश होती है तो गुजरात को फेवर मिल सकता है। आइए जानते हैं अहमदाबाद में आज मौसम का क्या हाल रहेगा...वैसे तो बारिश होने पर एक्स्ट्रा टाइम रखा जाता है। बारिश रुकने का ज्यादा इंतजार किया जाता है। यह तय किया जाता है कि कम से कम पांच-पांच ओवर का मैच हो। अगर फिर भी बारिश नहीं रुकती है प्लेइंग कंडीशन खत्म होने के आसपास बारिश रुकती है तो सुपरओवर यानी एक-एक ओवर के खेल से नतीजा प्राप्त करने की कोशिश होती है। प्लेऑफ के मैचों के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं है। ऐसे में उसी दिन मैच के अंजाम पर फैसला होना तय है।अगर किसी भी तरह का खेल नहीं हो पाता है तो लीग राउंड में दोनों टीमों की स्थिति से विजेता का फैसला होगा। यानी कौन सी टीम लीग राउंड के दौरान कौन से स्थान पर रही थी। सबसे ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है और वह टीम अगले राउंड में पहुंचती है। यानी गुजरात को इसमें फायदा होगा, क्योंकि वह अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। गुजरात को अंक तालिका में शीर्ष पर रहने का फायदा होगा और वह फाइनल में पहुंच जाएगी।