Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 6:07 pm IST


भैंसियाछाना के गांवों में सड़क तो दूर पैदल नहीं बन सके पैदल रास्ते


अल्मोड़ा-उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार गांव-गांव तक विकास पहुंचाने की बड़ी-बड़ी बातें करती आ रही है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। भैंसियाछाना विकासखंड के कई गांव तक सड़क पहुंचाना तो दूर की बात पक्के रास्ते तक नहीं बन पाए हैं .विकासखंड भैसियाछाना के कई गांवों मैं सड़क तो दूर की बात पैदल चलने के लिए रास्ता तक नहीं बन सका है। जो कि सरकार तथा स्थानीय प्रशासन के लिए शर्मनाक बात है। विकासखंड के कुनखेत के ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के सामान खरीदने कनारीछीना मुख्य बाजार आने के लिए 3 किलोमीटर ऊबड खाबड रास्ते से होकर आना पड़ता है।