Read in App


• Mon, 8 Jan 2024 4:54 pm IST


पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड पर पार्किंग बनाने की की मांग


लोहाघाट (चंपावत)। गुमदेश टैक्सी यूनियन समिति ने प्रशासन से पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में पार्किंग बनाने की मांग की है। यूनियन के अध्यक्ष मदन सिंह धौनी ने बताया कि टैक्सी स्टैंड पर वाहनों को पार्क करने की कोई व्यवस्था नहीं है। वाहन चालक सड़क किनारे अपने वाहनों पार्क करने को मजबूर हैं। टैक्सी चालकों का कहना है कि वीआईपी दौरों आदि समय में सड़क किनारे वाहनों को पुलिस प्रशासन खदेड़ देता है।धौनी ने बताया कि पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड से पंचेश्वर, मडलक, पुल्ला, चमदेवल, निडिल, खाइकोट, चौमेल, मऊ और गंगाली के लिए टैक्सी का संचालन होता है। साथ ही यहीं से बाराकोट, बर्दाखान, सिमलखेत, रैघांव, बैडा, रेगडू, बंतोली, बापरू आदि गांवों के लिए करीब तीन सौ से अधिक टैक्सी का प्रतिदिन आवागमन होता है।टैक्सी चालक विक्रम अधिकारी, पान कुंवर, भुवन धौनी, नरेश कुमार, नवीन कुमार, राजेंद्र प्रसाद, नरी बोहरा, बच्चन धौनी, जगत रावत, बबलू अधिकारी, महेंद्र कुमार, राजू सामंत आदि ने प्रशासन से जल्द पार्किंग स्थल बनाने की मांग की है।