Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Jan 2022 6:03 pm IST


यतीश्वरानंद को आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस


आचार संहिता का उल्लंघन करने और कोविड-19 एसओपी के मानकों का पालन न करने के आरोप में हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी पूरण सिंह राणा ने नोटिस का 48 घंटों में लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में बताया गया कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ज्ञात हुआ कि 17 जनवरी को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पांच से अधिक व्यक्तियों के साथ स्वामी यतीश्वरानंद जनसंपर्क करने में जुटे थे। इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद और उनके सहयोगियों द्वारा मास्क का भी प्रयोग नहीं किया गया। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया गया। हरिद्वार ग्रामीण के रिटर्निंग अधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि फोटोग्राफी से स्पष्ट है कि स्वामी यतीश्वरानंद और उनके पांच से अधिक सहयोगियों ने जनसंपर्क के दौरान मास्क का प्रयोग नहीं किया गया। चुनाव आयोग ने रैली और बैठकों में रोक लगा रखी है। बावजूद इसके स्वामी यतीश्वरानंद तस्वीरों में बैठक करते दिखाई दिए। इस संबंध में लालढांग के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुखविंदर कौर लहरी ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड को रैली के फोटो भेजकर स्वामी यतीश्वरानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।