Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 1:22 pm IST


काल्दूबगड़ की भोटिया बस्ती में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान


अलकनंदा नदी के तट पर बसे काल्दूबगड़ की भोटिया बस्ती में पिछले एक माह से पेयजल संकट बना है। यहां नलों पर पानी नहीं आने से ग्रामीण अलकनंदा नदी से पानी भरने को मजबूर हैं। विभाग से लगातार गुहार लगाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो मंगलवार को ग्रामीणों ने बस्ती में आने वाली पुरानी पेयजल लाइन की मरम्मत करने की शुरूवात की।स्थानीय निवासी और गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनोज रावत ने बताया कि बस्ती में पिछले एक माह से पेयजल संकट बना है। रावत ने बताया कि काल्दूबगड़ और जयकंडी बगड़ से विभाग ने कई पंपिंग योजनाएं बनाई हैं। लेकिन यहां नजदीक की बस्तियों के लिए इन पंपिंग योजनाओं का कोई लाभ नहीं है। ऐसे में गांव में पुरानी जर्जर पेयजल लाइनों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन पिछले एक माह से गांव में पानी नहीं आने पर ग्रामीणों ने विभाग से शिकायत की। बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोग यहां अपने पशुओं और खुद के लिए अलकनंदा नदी से पानी जुटा रहे हैं