Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Sep 2021 9:09 am IST

अपराध

पूछताछ और दस्तावेज खंगालने के बाद लौटी सीबीआई


एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी शिक्षण संस्थानों को गैरकानूनी ढंग से फायदा पहुंचाने के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम दो दिन बाद लौट गई। इस दौरान टीम ने दस्तावेजों को खंगालने के साथ ही आरोपी शिक्षकों/अधिकारियों से पूछताछ की। वर्ष 2014-16 के बीच गढ़वाल विवि की ओर से देहरादून के निजी शिक्षण संस्थानों में सीट वृद्धि और विषयों की संबद्धता मामले में सीबीआई जांच कर रही है। आरोप है कि तत्कालीन कुलपति समेत शिक्षकों/अधिकारियों ने गैरकानूनी ढंग से शिक्षण संस्थानों को फायदा पहुंचाया है। इस प्रकरण में गढ़वाल विवि के शिक्षकों/अधिकारियों समेत शिक्षण संस्थानों के खिलाफ गत जुलाई माह में केस दर्ज हो चुका है। दो माह तक दस्तावेजों को देखने के बाद सीबीआई बुधवार से गढ़वाल विवि मुख्यालय में डटी हुई थी। बुधवार को टीम ने यहां संबद्धता सहित अन्य कागजातों को खंगाला था।