Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Nov 2022 11:01 am IST

खेल

नेशनल जूनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में गुरुकुल के प्रणव, हरिद्वार में खुशी की लहर


हरिद्वार  :  गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के प्रणव चौधरी ने गुवाहाटी में आयोजित 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2022 में लंबी कूद में 6.30 मीटर जंप लगाकर टॉप-12 में पहुंचकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी में होगा। प्रणव की इस उपलब्धि से गुरुकुल में खुशी का माहौल है। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के मुख्य अधिष्ठाता डॉ. दीनानाथ शर्मा ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने गुरुकुल की स्थापना करते समय यहां के छात्रों को खेल के लिए विशेष प्रोत्साहित किया था। इसी परंपरा में प्रणव चौधरी ने 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 गुवाहाटी में गुरुकुल का परचम फहराया है। हरिद्वार लौटने पर विद्यालय में सम्मानित किया जाएगा। सहायक अधिष्ठाता डॉ. नवनीत परमार ने कहा कि खेलों की शृंखला में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को दैनिक खेलों का अभ्यास कराया जाता है। मुख्याध्यापक डॉ. विजेंद्र शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल में प्रारंभिक दौर से ही खेल के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान रहा है।