अलाया एफ और मानुषी छिल्लर हिंदी सिनेमा की दो उभरती हुई अभिनेत्रियां हैं। ये दोनों ही एक्ट्रेसेस अपने फैशन से लेकर अभिनय तक से सबको अपना दीवाना बना लेती हैं। इन दिनों ये दोनों अभिनेत्रियां यूके में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि अभी इंटरनेट पर इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों काम नहीं बल्कि मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं।
ये दोनों अभिनेत्रियां शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'कल हो ना हो' के मशहूर गाने 'इट्स द टाइम टू डिस्को' पर जमकर डांस कर रही हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अलाया एफ और मानुषी के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम थिरक रही है। वीडियो साझा करते हुए, अलाया एफ ने कैप्शन में लिखा, 'जब आप सेट पर बुलाए जाने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह डिस्को करने का समय है।' इस पोस्ट में अलाया एफ ने मानुषी छिल्लर को भी टैग किया है।