Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 12 Dec 2021 9:26 am IST


आम आदमी पार्टी बनाएगी उत्तराखंड में सरकार ...प्रशांत राय


हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की बढते कद से विपक्ष की बैचेनी बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रशांत राय ने बताया कि शनिवार को शिव मंदिर के बगल में स्थित कॉलोनी ब्रह्मपुरी में बीडीसी मेंबर सहित सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ सुमन नगर, सलेमपुर में युवाओं और बुजुर्गों ने पार्टी ज्वाइन किया है। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि आम आदमी का भविष्य आम आदमी पार्टी में ही सुरक्षित है। क्योंकि भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर बारी बारी से प्रदेश की जनता को लूटा है। अब जनता भाजपा और कांग्रेस के मुंह जाल में फंसने वाली नहीं है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली, रोजगार गारंटी योजना, फ्री तीर्थ यात्रा सहित अन्य लाभकारी योजनाओं पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है।