Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Feb 2022 11:52 am IST


नैनीताल भाजपा के युवा नेता सड़क हादसे का शिकार; मौत


नैनीताल  : सड़क हादसे में नैनीताल भाजपा नगर मंडल के उपाध्यक्ष की मौत हो गई जबकि साथी घायल हो गया। साथी को रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवा नेता की मौत से वाल्मीकि समाज गम में डूब गया जबकि परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नैनीताल निवासी 27 वर्षीय आशीष कटियार अपने साथी ललित के साथ सोमवार को परिवार के किसी बीमार सदस्य के लिए दवा लेने के लिए स्कूटी से रामपुर गया था। बताया जाता है कि बीती रात लौटते समय स्वार में अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गई और साथी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को सूचना देने के साथ घायल को अस्पताल भेजा। रात में ही पालिका के नामित सभासद राहुल पुजारी समेत अन्य घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। आशीष के शव को नैनीताल लाया जा रहा है।आशीष अपने पीछे माता पिता, पत्नी, चार साल बेटे को छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना पर शहर के वाल्मीकि समुदाय शोक में डूब गया।