Read in App


• Sat, 18 May 2024 11:35 am IST


25 मई से शुरू होने जा रही हेमकुंड साहिब की यात्रा , अंतिम चरण में तैयारियां


चमोली: उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध सिखों पवित्र धार्मिक स्थल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा भी 25 मई से शुरू होने जा रही है. यात्रा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. शुक्रवार को चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गोविंद घाट गुरुद्वारा से हेमकुंड साहिब तक 18 किलोमीटर के पैदल मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि इस साल 2024 में 25 मई को श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के आसपास अभी भी करीब आठ फीट तक बर्फ जमा है. लक्ष्मण मंदिर व हेमकुंड सरोवर भी पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है. हालांकि सेना के जवानों ने हेमकुंड साहिब मार्ग पर बर्फ हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी है.