Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 6:12 pm IST


प्रदेश में जल्द लागू होगा फीस एक्ट


कोरोना संकट के बीच लंबे समय से चले आ रहे फीस विवाद मामले में अभिभावकों को बड़ी राहत मिल सकती है। राज्य में फीस एक्ट जल्द लागू हो सकता है। जिससे निजी स्कूल मनमाने फीस नहीं वसूल पाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने योजना पर कहा कि राज्य में फीस एक्ट जल्द लागू किया जाएगा। इसके लिए रिटायर जज की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों की तरफ से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। फीस के नाम पर होने वाली लूट को रोकने के लिए राज्य में फीस एक्ट लागू किया जाएगा।