Read in App


• Mon, 22 Feb 2021 5:09 pm IST


कांग्रेस कार्यकर्ताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की वह कृषि कानूनों को वापस लेने तथा हाल ही में डीजल पेट्रोल और उसे कैसे बढ़ाए गए दामों को वापस लेने की मांग कर रहे थे। अम्बेडकर पार्क जगजीतपूर कनखल पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया तथा उसके उपरांत पदयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल एवं महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल,डीजल,गैस की कीमतें बढ़ाकर सरकार देश की जनता की रीढ़ तोड़ने का कार्य कर रही है।गरीब मजदूरो का जीना इस महंगाई ने दूभर कर दिया है। शुभम अग्रवाल ब्लाक अध्यक्ष कनखल एवँ जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस दिनेश बालिया ने कहा कि पेट्रोल,डीजल की मूल्य वृद्धि से माल भाड़े में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे खाद्यान्न,सब्जियां आदि भयंकर महंगी हो रही है।देश मे बेरोज़गारी की समस्या बढती जा रही है लेकिन इस गुन्गी भैरी सरकार को जनता से कोई सरोकार नही रह गया है।  उदयवीर चौहान पार्षद एवँ सतीश दवे पूर्व प्रदेश सचिव ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केद्र में आई है महंगाई ने कमर तोड़ दी है।महिलाए बमुश्किल घर चला पा रही है।उद्योग धन्धे बंद हो रहे हैं गरिव परिवार भूखे सोने को मजबूर हैं पर सरकार के कानो मे जू नही रेन्ग रही।कांग्रेस ही जनता-जनार्दन की आवाज उठाने का कार्य करती रही है और करती रहेंगी इसलिए जनता का रूझान कांग्रेस की ओर बढ रहा है। कार्यक्रम में नितिन तेश्वर, जितेंद्र सिंह सुन्दर मनवाल, राजविर चौहान, राजकुमार सैनी, तरूण कुमार, ललित वालिया, श्याम सुंदर,दिनेश पुंडीर,अनूज चौधरी,डा प्रदीप शर्मा, हरदारिलाल, सूमित भाटिया, सपना सिंह, कौशल राजपूत, महेंद्र परालिया, अजय महाराज,अश्वनी शर्मा, नित्तू, यशपाल सिंह, इसम सिंह,सूरज,हर्ष लोधी, करण सिंह,लक्की महाजन,मुकेश विश्नोई,आकाश, दिनेश मिश्रा,राजेंद्र कुमार, संजय कश्यप, मोनू कुमार, जतीन, राकेश कुमार, उदित, जोगेंद्र बाबरा आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।