हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में पहली बार भगवा बुलंद होता दिखाई दिया। पिछले मुकाबले इस बार लगभग 17 सीटों पर परचम लहराया है। 44 सीटों में से 17 सीटे मिलने से हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की दावेदारी लगभग तय हो गई ।। हरिद्वार जिला पंचायत में जीत का परचम लहराने से हरिद्वार सांसद गदगद नजर आए पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा यह जीत ऐतिहासिक जीत है हरिद्वार के लोगो ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कार्य पर मुहर लगाने का काम किया है।