Read in App


• Sun, 31 Jan 2021 8:47 am IST


उत्तराखंड में इस बार पांच साल में सबसे सूखा शीतकाल


उत्तराखंड बारिश और बर्फबारी को तरस गया  है। पूरे सीजन में सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है। मसूरी-नैनीताल में बर्फबारी की आस लगाए बैठे पर्यटकों को भी मायूसी ही मिल रही है। पिछले पांच साल में यह पहला मौका है, जब बारिश और बर्फबारी के लिहाज से उत्तराखंड सूखा पड़ रहा। पिछले साल की तुलना में तो बारिश-बर्फबारी का आंकड़ा इस बार कई गुना कम रहा है।

मानसून में सामान्य से 20 फीसद कम बारिश होने के बाद शीतकाल में अच्छी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही, लेकिन मेघों की बेरुखी और बढ़ गई। इसके बाद से बारिश सामान्य से आधी भी नहीं हुई है।