Read in App


• Wed, 22 Nov 2023 4:00 pm IST


जूस बेचने वाले ने IIT की छात्रा से 65 हजार ठगे


रुड़की :आईआईटी परिसर में जूस की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने झांसा देकर पीएचडी की छात्रा से हजारों की ठगी कर ली। छात्रा ने अपनी रकम वापस मांगी तो देने से इन्कार कर दिया। छात्रा ने पुलिस से शिकायत की है।
I सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बताया कि श्रीनगर, जम्मू कश्मीर निवासी एक छात्रा आईआईटी रुड़की से पीएचडी कर रही है। वह आईआईटी परिसर में एक हॉस्टल में रहती है। छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हॉस्टल परिसर में ही कृष्णानगर निवासी एक युवक ने एक साल पहले जूस की दुकान कर रखी थी। युवक से उसकी मुलाकात हो गई। युवक ने विश्वास में लेकर किसी काम के लिए उससे 65 हजार रुपये ले लिए और कुछ दिन बाद देने की बात कही।छात्रा ने कुछ दिन बाद अपनी रकम वापस मांगी तो वह बहानेबाजी करने लगा। कुछ दिन पहले युवक की दुकान का टेंडर खत्म हो गया तो वह छोड़कर चला गया। आरोप है कि छात्रा ने उसके मोबाइल पर कई बार काॅल कर अपनी रकम वापस देने की बात कही। इस पर युवक ने इन्कार कर दिया और छात्रा का नंबर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। मंगलवार को छात्रा ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई और रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई। एसआई बारू सिंह चौहान ने बताया कि युवक को दो दिन के अंदर रुपये वापस करने के लिए बोला गया है। युवक रुपये वापस नहीं करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।