Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 May 2022 8:00 am IST


Jet Airways को मिला उड़ने का लाइसेंस, इस महीने से शुरू होंगी फ्लाइट्स


जेट एयरवेज की फ्लाइट्स अब जल्द ही आकाश में उड़ान भरने लगेंगी. कंपनी को DGCA से कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू करने के लिए जरूरह लाइसेंस मिल गया है.नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने Jet Airways को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) शुक्रवार को जारी कर दिया. इस सर्टिफिकेट के मिलने के साथ ही कंपनी को अपनी फ्लाइट्स चालू करने की अनुमति मिल गई है.Jet Airways एक समय में प्राइवेट सेक्टर की सबसे पॉपुलर एयरलांइस हुआ करती थी. अप्रैल 2019 से बंद पड़ी इस एयरलाइंस की नई मालिक अब Jalan-Kalrock Consortium है. इस कंसोर्टियम ने 15 और 17 मई  को जेट एयरवेज की Proving Flights को सफलतापूर्वक पूरा किया.