Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Dec 2024 4:47 pm IST


व्यापारियों ने बैठक कर की व्यापार नीति आयोग गठन की मांग


महानगर व्यापार मंडल ने व्यापारियों के हित के लिए व्यापार नीति आयोग के गठन की मांग उठाई। कहा कि व्यापारियों के लिए पेंशन की सुविधा और कुछ बेहतर योजनाएं लानी जानी चाहिए। कहा कि प्रदेश के व्यापारियों के हित में जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर 21 सूत्रीय मांग पत्र रखा जाएगा। बैठक में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारियों के लिए आकस्मिक अतिरिक्त व्यापार बीमा राशि का प्रावधान होना चाहिए, जिससे व्यापार प्रभावित होने पर उसके परिवार को मदद मिल सके। आकस्मिक घटना पर व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की व्यवस्था हो। विभिन्न टैक्स देकर सरकार को योगदान देने वाले व्यापारी के लिए विशेष सुविधाएं देनी चाहिए।