Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 2 Apr 2023 9:30 am IST


UP समेत अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में नहीं मिलती फ्री बिजली, बिलों में सब्सिडी भी जीरो


 देश में यूपी सहित तमाम राज्यों में बिजली उपभोक्ताओं को फ्री बिजली और सब्सिडी के रूप में राहत दी जा रही है। उत्तराखंड में किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं मिल रही है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं की जेब से अधिक रुपये वसूले जा रहे हैं। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग-यूईआरसी UERC ने हाल ही में बिजली दरों में इजाफा भी किया है।

उत्तराखंड में आम उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर सबसे अधिक भार टैक्स का पड़ता है। आम उपभोक्ताओं से 83 पैसे प्रति यूनिट टैक्स वसूला जाता है। उपभोक्ताओं से कुल पांच प्रकार के टैक्स वसूले जाते हैं। उधर, दूसरे राज्यों की तरह उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बिलों में किसी तरह की सब्सिडी भी नहीं मिलती।उत्तराखंड में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, ग्रीन एनर्जी सेस, वाटर टैक्स, सेस व रायल्टी, फ्री रायल्टी पावर के रूप में यूपीसीएल पर टैक्स का भार 83 पैसे प्रति यूनिट पड़ता है जो सीधे बिजली उपभोक्ताओं से वसूला जाता है। हालांकि यूपीसीएल सरकार से उक्त टैक्स कम करने व सब्सिडी का लाभ देने की मांग कर रहा है।