Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 May 2022 8:30 pm IST


हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट, किसानों ने जल संस्थान में किया हंगामा


 गर्मी के मौसम में पारा चढ़ता ही जा रहा है. साथ ही पेयजल का संकट भी गहराता जा रहा है. हरिद्वार के देहात क्षेत्रों में भी पानी की भारी किल्लत हो रही है. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन रोड ने जल संस्थान कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. किसानों के आने की खबर मिलते ही अधिशासी अभियंता कार्यालय से गायब हो गए, किसानों ने चेतावनी दी कि यदि पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो वह कार्यालय पर तालाबंदी कर देंगे. जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। बता दें कि भीषण गर्मी में इन दिनों हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि 24 घंटे में बमुश्किल घरों में 2 घंटे ही पानी उपलब्ध हो पा रहा है. जल संस्थान द्वारा पीने के पानी को घरों तक भेजने के बजाय इन्हें खेतों में भेजा जा रहा है.