Read in App


• Tue, 23 Mar 2021 9:56 am IST


फोन झपटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार


रानीपुर कोतवाली पुलिस ने राह चलते लोगों से फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम दे रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हाल ही में अंजाम दी गयी घटनाओं में छीने गए फोन बरामद हुए हैं। एक आरोपी फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में थाना क्षेत्र में घटित हुई मोबाईल छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगह दबिश के दौरान चार आरोपियों आकाश निवासी रावली महदूद, अर्जुन निवासी सहारनुपर हाल निवासी रावली महदूद, रोहन निवासी इन्द्राबस्ती इन्डस्ट्रियल एरिया व लक्की उर्फ संदीप निवासी बागपत हाल निवासी रावली महदूद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से छीने गए मोबाईल फोन बरामद हुए है। एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी तलाश की जा रही है।