Read in App


• Sat, 17 Apr 2021 4:16 pm IST


मुख्यमंत्री मोदी ने कुम्भ को लेकर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से की बात


हरिद्वार- धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ के बीच कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज फोन पर वार्ता की प्रधानमंत्री ने कोरोना से प्रभावित संतों का हालचाल जाना। साथ ही यह आग्रह भी किया कि जिस तरह से कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। संतो को शेष बचा हुआ कुंभ अब सांकेतिक रूप से करना चाहिए। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बताया कि हरिद्वार में भयावह स्थिति तो नहीं है, लेकिन सावधानी पूरी बढ़ती जा रही है । जो संत संक्रमित पाए गए थे उन्हें या तो अस्पताल में अथवा आश्रमों में आइसोलेट किया गया है । जो स्नान बचा है । वह बैरागी अखाड़ों के संतों का स्नान है उसे भी सावधानीपूर्वक और सांस्कृतिक रूप से आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने संतो और धर्म अनुरागी जनता के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिखाई गई चिंता की सराहना की । उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार की s.o.p. का पूरी तरह पालन करना चाहिए। उन्होंने भी प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया।