माध्यमिक शिक्षा निदेशक राकेश कुंवर ने सीमांत क्षेत्र नीति मलारी पहुंच कर विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय जनता से शिक्षा और शिक्षण ब्यवस्था पर चर्चा वार्ता की।सीमावर्ती गांव गरपक कागा के ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह राणा ने बताया माध्यमिक शिक्षा निदेशक राकेश का नीती घाटी पहुंचने स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। राकेश कुंवर ने विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इस जनजाति क्षेत्र में शिक्षा के साथ साथ क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक व भौगोलिक परिस्थितियों और इसका शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहे प्रभाव पर विस्तार रूप से स्थानीय लोगों और छात्र छात्राओं से वार्ता और चर्चा की।