Ukraine में मौजूदा हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. रूस के साथ चल रहे विवाद के बीच वहां फंसे भारतीय छात्र व भारतीय चिंचित हैं. रूस के साथ चल रहे विवाद के बीच वहां फंसे भारतीय छात्र व भारतीय चिंचित हैं. तमाम मेडिकल स्टूडेंट्स यूक्रेन से तत्काल भारत आना चाहते हैं.इसको लेकर भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी (Advisory) जारी कर कहा है कि यूक्रेन में छात्र कहां पर हैं, इसकी जानकारी दूतावास को देते रहें. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में रह रहे छात्र व अन्य नागरिक अनावश्यक रूप से कोई यात्रा न करें. छात्रों को भारत भेजने के लिए फ्लाइट्स के लिए कोशिश की जा रही है.