निर्देशक-कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने कहा है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ एक डांस फिल्म करना चाहते थे। रेमो ने कहा, "वह मेरे (रिऐलिटी) शो पर आए थे...उन्होंने डांस फिल्म करने को कहा था...काश कर लेता।" बकौल रेमो, "सुशांत ने कहा- 'सर...अच्छा डांसर हूं, एक डांस फिल्म करते हैं'...इस बातचीत को याद कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।"