सुन्दरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में विगत दिनों हुई भारी बर्षा एवं बर्फबारी के कारण लापता हुए 6 लोगों में से 5 के शव को बचाव राहत कार्य में लगी टीम ने बरामद कर लिया है। बताते चलें कि भारी बारिश और बर्फबारी के कारण सुंदरढूंगा ग्लेशियर में गये 6 लोग देवीकुण्ड में लापता हो गये थे। लापता लोगो की खोजबीन एवं रेस्क्यू कार्य के लिये एसडीआरएफ की टीम एवं अन्य टीम ने कई दिनो तक अभियान चलाया। खोजबीन कार्य में लगी टीम ने काफी मशक्कत के बाद 5 शव बरामद कर लिये है जबकि एक का कुछ पता नही चल सका हैं। शवों को सेना के 2 हेलीकॉप्टरों के माध्यम से हेलीपैड केदारेश्वर मैदान कपकोट में उतारा गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में पाचों व्यक्तियों की शिनाख्त उनके परिजनों ने की और पांचो शवो का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाही की जा रही हैं.