Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Jun 2022 11:00 am IST


पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले का 15 जून को समापन


चंपावत:  श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही के बावजूद प्रशासन मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले को निर्धारित तिथि से आगे नहीं बढ़ाएगा। 19 मार्च से शुरू हुए पूर्णागिरि के सरकारी मेले का औपचारिक समापन 15 जून को ही किया जाएगा। अलबत्ता सफाई और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेंगी। कोरोना की वजह से 2020 और 2021 में पूर्णागिरि मेला पूरी अवधि तक नहीं चल सका था।मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि दो साल बाद पहली बार मेला तीन माह तक संचालित हुआ। मेले में 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मेले का 15 जून को समापन होगा। 16 जून से स्वास्थ्य, बिजली सहित अन्य सरकारी व्यवस्थाएं हटा ली जाएंगी। मेला अवधि में तैनात 70 में से 50 पर्यावरण मित्र हट जाएंगे। अलबत्ता सफाई के लिए 20 पर्यावरण मित्र 30 जून तक बने रहेंगे। समिति के अध्यक्ष पंडित तिवारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला अवधि के बाद समिति के स्वयंसेवक सहयोग करेंगे।