Read in App


• Mon, 12 Apr 2021 7:29 am IST


कुमाऊं : रिहायशी इलाके तक पहुंची जंगल की आग


तमाम कोशिशों के बावजूद कुमाऊं में जंगलों की आग थम नहीं रही है। अल्मोड़ा के पांडेखोला से सटे जंगल में लगी आग रिहायशी इलाके तक पहुंच गई। बागेश्वर में वनाग्नि की 140 घटनाओं में 198 हेक्टेयर जंगल जल चुका है। कुंभ ड्यूटी के चलते कार्मिकों की कमी के बीच इन दिनों बढ़ती वनाग्नि की घटनाएं फायर सर्विस के लिए मुसीबत बनती जा रही है।


लोगों को अब बारिश की आस है, तभी आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सकता है। रविवार दोपहर नगर से सटे पांडेखोला में अचानक जंगल धधक गए। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं। पूरे जंगल को आगोश में लेने के बाद आग तेजी से रिहायशी इलाके की ओर बढ़ने लगीं। फायर टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब चार बजे आग बुझाकर दमकल कर्मी वापस लौटे। कुछ ही देर में उसी इलाके में फिर आग भड़क गई।