झमाझम बारिश से शहर के कई स्थानों पर जलभराव हो गया। शहर में शाम छह बजे झमाझम बारिश हुई। बारिश होने के कारण नालियां ओवरफ्लो हो गई थी। सीवर लाइन भी ओवरफ्लो होकर सीवर सड़कों पर बह रहा था।
त्रिवेेेणीघाट चौक, देहरादून रोड चौक, पुरानी चुुगी पर जलभराव की स्थिति हो गई थी। जलभराव के कारण पुरानी चुंगी में वाहन रेंगरेंग कर चलते रहे। बारिश के कारण बाजारों में भी शाम के समय ग्राहक नहीं दिखे। उमस से परेशान हो रहे लोगों ने तापमान गिरने पर राहत की सांस ली। वहीं श्यामपुर क्षेत्र में बारिश होने के कारण किसानों के भी चेहरे खिले हैं। इस समय किसान फ्रासबीन और लोबिया की फसल बोते हैं।