Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 Nov 2021 7:30 am IST


छोटी उम्र में बड़े पर्दे पर छा गए ऋषिकेश के प्रभु भट्ट


ऋषिकेश की कई प्रतिभाएं अभिनय के क्षेत्र में छोटे व बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। इनमें तीर्थनगरी के प्रभु भट्ट एक ऐसे कलाकार हैं, जो छोटी उम्र में ही बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं। आइडीपीएल ऋषिकेश निवासी प्रभु भट्ट की उम्र अभी महज दस वर्ष की है। एनडीएस स्कूल श्यापुर में चौथी कक्षा के छात्र प्रभु भट्ट बड़े पर्दे पर कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।रायफलमैन जसवंत सिंह के जीवन पर आधारित जेएसआर प्रोडक्शन की फिल्म '72 आवर्स: मार्टियर हू नेवर डाइड' में अभिनय कर चुके हैं। इसी वर्ष उनकी दो फिल्म पद्मा सिद्धि फिल्मस के बैनर तले बनी 'सौम्या गणेश' और जंगली प्रोडक्शन की फिल्म 'बधाई दो' रिलीज होने वाली है। बधाई दो, बालीवुड फिल्म 'बधाई हो' का सीक्वल है। इस फिल्म में प्रभु भट्ट अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के भांजे का किरदार निभा रहे हैं। प्रभु ने जी-5 वेब सीरीज में भी बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया है। हाल में ही एक चाकलेट कंपनी के चर्चित विज्ञापन में प्रभु भट्ट ने अपनी अदाकारी से सभी को मोहा है।