Read in App


• Wed, 4 Oct 2023 3:40 pm IST


बागेश्वर में अपर जिलाधिकारी के पद पर इस अफसर को मिली तैनाती....


बागेश्वर : उत्तराखंड शासन में कार्मिक विभाग ने स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए बागेश्वर में अपर जिलाधिकारी पद पर नई तैनाती की है. आपको बता दें कि बागेश्वर में विधानसभा सीट के उपचुनाव के बाद अपर जिलाधिकारी और एसडीएम को हटाने के आदेश दिए गए थे. शासन में कार्मिक विभाग ने 11 सितंबर को इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए अपर जिलाधिकारी चंद्रलाल इमलाल को हटा दिया था. बताया जा रहा था कि चंद्रलाल को वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही के कारण हटाने के आदेश हुए थे. खास बात यह है कि 11 सितंबर को हुए आदेश के बाद से ही यह पद खाली चल रहा था. जिस पर अब कार्मिक विभाग ने पीसीएस अधिकारी नारायण सिंह नबियाल को जिम्मेदारी दे दी है.
अब तक नारायण सिंह नबियाल सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी देख रहे थे. पिछले कई सालों से वह उधमसिंह नगर जिले में ही विभिन्न पदों पर तैनात थे. ऐसे में उनके स्थानांतरण को लेकर भी संभावनाएं व्यक्त की जा रही थी. लिहाजा बागेश्वर में अपर जिलाधिकारी पद के खाली होने के सापेक्ष में नारायण सिंह नबियाल को अपर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दे दी गई है.