Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 11:37 am IST


ऋषिकेशः महाअभियान में 22 सौ लोगों ने लगाई कोरोना की वैक्सीन


ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी की घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना वैक्सीन का महाअभियान शुरू हुआ। इस अभियान के तहत पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनिकीरेती और स्वामी शुकदेवानंद ट्रस्ट अस्पताल परमार्थ निकेतन में बने वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की भीड़ उमड़ी। महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से समुचित व्यवस्थायें जुटाई गई। महाअभियान के पहले दिन मुनिकीरेती और यमकेश्वर ब्लॉक में 22 सौ लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगाई।
सोमवार को पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनिकीरेती में वैक्सीन लगाने के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की भीड़ उमड़ी। वैक्सीन लगाने के दौरान किसी को परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां चार टीम मुस्तैद थी। पहले दिन यहां एक हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 50 फीसद स्लॉट और 50 फीसद पंजीकरण वाले लोगों को वैक्सीन लगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां फकोट ब्लॉक के नोडल अधिकारी डा. जगदीशचंद जोशी, डॉ. श्रुति धूलिया, डॉ. नीतिश्री त्यागी, जयदेव सेमवाल, रमाकांत पाल, सुनील तोपवाल, कांता कुडियाल, मनीष न्यूली, गुड्डी नौटियाल, भूपेंद्र नेगी, रंजना व्यास, शिवानी पांडेय, रजनी थपलियाल, विजयलक्ष्मी, प्रीति कुडियाल, सरोजनी गौड, मीनाक्षी नेगी, अजयपाल नेगी, विशाल अहमद, आशा, प्रदीप, रीता, अमित रयाल, धीरजलाल, मस्तराम और ऊषा देवी तैनात थी।