Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Feb 2022 5:19 pm IST


केवि खोलने के लिए संगठन ने मांगी पंजीकृत भूमि


सवाड़ गांव के ग्रामीण लंबे समय से गांव में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए ग्रामीणों ने खुद चंदा इकट्ठा कर गांव में ही 15 कमरों का भवन बनाया। उन्हें उम्मीद थी कि यहां केवि के संचालन के लिए मान्यता मिल जाएगी लेकिन अब केवि संगठन की ओर से विद्यालय खोलने के लिए पंजीकृत (रजिस्टर्ड) भूमि देने के लिए कहा है। ग्रामीणों ने जल्द बैठक कर भूमि पंजीकृत करने की बात कही। तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सात दिसंबर 2019 को सवाड़ गांव में केवि खोलने की घोषणा की थी। सीएम के घोषणा व केवि के उपायुक्त के साथ हुए पत्राचार के बाद ढाई वर्ष से सवाड़ गांव के लोग केवि खोलने के प्रयास में जुटे हैं। ग्रामीणों ने लगभग 25 लाख चंदा कर 15 कमरों का टीन शेड, शौचालय व खेल का मैदान बनाया गया। सात मीटर के लंबे व चौड़े कमरे बनाए। इसके बाद केंद्र सरकार को विद्यालय भवन निर्माण के लिए 250 नाली भूमि दान में देने का प्रस्ताव भी भेजा गया। केवि संगठन के उपायुक्त ने अप्रैल 2021 में केवि गौचर के प्राचार्य को मौके में भेजकर रिपोर्ट मांगी थी लेकिन अभी तक कक्षाओं के संचालन की अनुमति नहीं मिल पाई है। सवाड़ के आलम सिंह बिष्ट ने बताया कि केवि संगठन की ओर से मांगी गई सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। ग्रामीणों के साथ बैठक कर भूमि की रजिस्ट्री शीघ्र की जाएगी।